गुरुवार, 3 नवंबर 2016

तीर्व प्यास, घबराहट, हिचकी, उबकाई को दूर करने का घरेलु नुस्खा

तीर्व प्यास, घबराहट, हिचकी, उबकाई को दूर करने का घरेलु नुस्खा

बुखार और अन्य कारणों से लगने वाली तीर्व प्यास, घबराहट, हिचकी, उबकाई को दूर करने का घरेलु नुस्खा 

1) 25 ग्राम सौंफ को 250 ग्राम पानी मैं भिगो दे | 1 घंटे के बाद उस सौंफ के पानी को एक - एक घूंट पीने से तीर्व प्यास मिटती है

2) बुखार मैं प्यास ना मिटती हो तो मिश्री की डली मुह मैं डाल कर चूंसे

3) निम्बू चूसने या शिकंजवी पीने से कैसी भी प्यास दूर हो जाती है

Subscribe My Channel

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें