मंगलवार, 22 जनवरी 2019

मधुमेह यानि डायबिटीज (Diabetes) में लाभ पहुंचाने वाले कुछ घरेलू नुस्खे

बेतरतीब जीवनशैली से होने वाले रोगो में डायबिटीज यानी मधुमेह प्रमुख है | जीवन शैली में सुधार तथा घरेलू नुस्खे इसका बेहतर उपचार है | मधुमेह यानि डायबिटीज एक पुराना रोग है | आयुर्वेद में ईसा से 600 साल पहले से इसका उल्लेख मौजूद है | इंसुलिन नामक हार्मोन के ना बनने या कम बनने या काम ना करने से शरीर में मौजूद ग्लूकोस या शुगर का उचित उपयोग नहीं हो पाता, जो मधुमेह यानि डायबिटीज का प्रमुख कारण बनता है | WHO के अनुसार देश में इस समय 7 करोड़ से भी अधिक लोग डायबिटीज से परेशान है और अनगनित इलाजो के बावजूद डायबिटीज से मुक्ति प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं | ऐसे ही लोगों को हम यहां पर मधुमेह यानि डायबिटीज मैं लाभ पहुंचाने वाले करेले और जामुन के कुछ घरेलू नुस्खे सुझा रहे हैं |
  1. मधुमेह यानि डायबिटीज (Diabetes) में करेला क्यों है फायदेमंद

  2. मधुमेह यानि डायबिटीज (Diabetes) में करेला के घरेलू नुस्खे

  3. मधुमेह यानि डायबिटीज (Diabetes) में जामुन क्यों है फायदेमंद

  4. मधुमेह यानि डायबिटीज (Diabetes) में जामुन के घरेलू नुस्खे

  5. मधुमेह यानि डायबिटीज (Diabetes) में परहेज

पुरे ब्लॉग को पढ़ने लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट कीजिये :-