शनिवार, 5 नवंबर 2016

पुरानी से पुरानी कब्ज दूर करने की ताकतवर घरेलु औषधि | Constipation



पुरानी से पुरानी कब्ज दूर करने की ताकतवर घरेलु औषधि | Constipation



YouTube video link :- https://youtu.be/dMESeshOfRk


कब्ज सब रोगों का मूल है इसलिए पेट को हमेशा साफ रखना चाहिए | आगे बताई गई औषधि के कुछ ही दिनों के सेवन से पुरानी से पुरानी कब्ज दूर हो जाती है | तक़रीबन 15 दिन तक लगातार लेने से पेट बिलकुल शुद्ध और टॉक्सिन्स फ्री हो जाता है |

औषधि बनाने का तरीक़ा :-
छोटी (काली) हरड़ 100 ग्राम देसी घी मैं भून ले | जब हरड़ फूल जाये और धुँआ सा निकलने लगे तब उसे घी से अलग कर ले | उसके बाद 50 ग्राम सोफ (बड़ी) लेकर देसी घी मैं भून ले | और 50 ग्राम सोफ ले कर उसे भुनी हुई सोफ मैं मिला ले | अब पहले भुनी हुई हरड़ को कूटकर मोटा (दरदरा ) चूर्ण बना ले और फिर सोफ को भी इसी तरह कूट ले | इस दरदरे चूर्ण मैं 200 ग्राम देसी घी ( पाचन शक्ति के अनुसार) और 400 ग्राम बुरा या मिश्री मिलाकर किसी कांच के बर्तन मैं सावधनीपूर्वक रख ले | बस दवा तैयार है |

सेवन विधि :-
 इस चूर्ण मैं से १० ग्राम ( २ चम्मच) की मात्रा से नित्य सुबह और शाम गरम दूध के साथ ले और दो घण्टे आगे पीछे कुछ न खाये |

फायदे :-
१) इसके कुछ ही दिनों के सेवन से पुरानी से पुरानी कब्ज दूर हो जाती है | तक़रीबन १५ दिन तक लगातार लेने     से पेट बिलकुल साफ हो जाता है |
२) गैस और आँव मिटती है तथा पेट के कीड़े नष्ट होते है|
३) यह कब्ज को दूर करता है |
४) यह शरीर मैं गैस का नाश करता है |
५) यह बलवीर्य वर्धक रसायन है |
६) यह ह्रदय बलवर्धक है
७) इससे आँखों की रौशनी बढ़ती है
८) इसे सभी मौसमो (ऋतुओ ) मैं लिया जा सकता है 

गुरुवार, 3 नवंबर 2016

तीर्व प्यास, घबराहट, हिचकी, उबकाई को दूर करने का घरेलु नुस्खा

तीर्व प्यास, घबराहट, हिचकी, उबकाई को दूर करने का घरेलु नुस्खा

बुखार और अन्य कारणों से लगने वाली तीर्व प्यास, घबराहट, हिचकी, उबकाई को दूर करने का घरेलु नुस्खा 

1) 25 ग्राम सौंफ को 250 ग्राम पानी मैं भिगो दे | 1 घंटे के बाद उस सौंफ के पानी को एक - एक घूंट पीने से तीर्व प्यास मिटती है

2) बुखार मैं प्यास ना मिटती हो तो मिश्री की डली मुह मैं डाल कर चूंसे

3) निम्बू चूसने या शिकंजवी पीने से कैसी भी प्यास दूर हो जाती है

Subscribe My Channel